नामांकन के लिए दिशा-निर्देश
- 1. छात्र/छात्रा नामांकन के लिए महाविधालय कार्यालय से प्राप्त नामांकन -प्रपत्र पर ही आवेदन करें । नामांकन -प्रपत्र महाविधालय के लेखा के किसी काउन्टर से 200/-रूपये नगद की अदाकगी से प्राप्त किया जा सकता है । प्रपत्र स्वयं भरें।
2. नामांकन -प्रपत्र के साथ निम्न प्रमाण -पत्रों की सत्यापिक छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक है ।
(I). आई.ए./आई.एससी. -माध्यमिक या समकक्ष,आचरण प्रमाण-प्रत्र,सूचीकरण ,पासपोर्ट साईज दो फोटो श्यामश्वेत ।
(II) बी.ए/बी.एससी.-पार्ट । उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं का सीधा नामांकन
(III) बी.ए./बी.एससी.-पार्ट ।। उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं की सीधा नामांकन
(IV) बी. कॉम. - आई.ए./आई.एससी.का प्राप्तांक महाविधालय परित्याग प्रमण-पत्र
3. आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए नामांकन के लिए नामांकन -प्रपत्र के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी /अनुमंडलाधिकारी द्वारा र्निगत जाति प्रमाण-पत्र की सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक है अन्यथा इसकी गणना सामान्य कोटि में की जायेगी ।
4. नामांकन के समय सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति ;छाया प्रतिद्ध तथा चार पासपोर्ट साईज का श्वेत-श्याम (B/W) फोटो प्रसतुत करना अनिवार्य है।
5. इंटर स्तर में नामांकन के समय हर हाल में सूचीकरण प्रपत्र;म्दसपेजउमदज थ्वतउद्ध तथा स्नातक स्तर में पंजीकरण प्रपत्र;त्महपेजतंजपवद थ्वतउद्ध भरना आवश्यक है अन्यथा इसकी जिम्म्ेदारी महाविधालय पर नहीं होगी ।
6. महाविधालय द्वारा निर्धारित तिथि तक ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे । आवेदन जमा करते समय प्राप्ति रसीद काउन्टर पर से अवश्य ले लें ।