About Shape Image

नामांकन के लिए दिशा-निर्देश

  • 1. छात्र/छात्रा नामांकन के लिए महाविधालय कार्यालय से प्राप्त नामांकन -प्रपत्र पर ही आवेदन करें । नामांकन -प्रपत्र महाविधालय के लेखा के किसी काउन्टर से 200/-रूपये नगद की अदाकगी से प्राप्त किया जा सकता है । प्रपत्र स्वयं भरें।
  • 2. नामांकन -प्रपत्र के साथ निम्न प्रमाण -पत्रों की सत्यापिक छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक है ।

    (I). आई.ए./आई.एससी. -माध्यमिक या समकक्ष,आचरण प्रमाण-प्रत्र,सूचीकरण ,पासपोर्ट साईज दो फोटो श्यामश्वेत ।
    (II) बी.ए/बी.एससी.-पार्ट । उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं का सीधा नामांकन
    (III) बी.ए./बी.एससी.-पार्ट ।। उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं की सीधा नामांकन
    (IV) बी. कॉम. - आई.ए./आई.एससी.का प्राप्तांक महाविधालय परित्याग प्रमण-पत्र

  • 3. आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए नामांकन के लिए नामांकन -प्रपत्र के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी /अनुमंडलाधिकारी द्वारा र्निगत जाति प्रमाण-पत्र की सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक है अन्यथा इसकी गणना सामान्य कोटि में की जायेगी ।
  • 4. नामांकन के समय सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति ;छाया प्रतिद्ध तथा चार पासपोर्ट साईज का श्वेत-श्याम (B/W) फोटो प्रसतुत करना अनिवार्य है।
  • 5. इंटर स्तर में नामांकन के समय हर हाल में सूचीकरण प्रपत्र;म्दसपेजउमदज थ्वतउद्ध तथा स्नातक स्तर में पंजीकरण प्रपत्र;त्महपेजतंजपवद थ्वतउद्ध भरना आवश्यक है अन्यथा इसकी जिम्म्ेदारी महाविधालय पर नहीं होगी ।
  • 6. महाविधालय द्वारा निर्धारित तिथि तक ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे । आवेदन जमा करते समय प्राप्ति रसीद काउन्टर पर से अवश्य ले लें ।
  • नामांकन अहर्ता

    पाठ्यक्रम योग्यता सामान्य कोटि के लिए आरक्षित कोटि के लिए
    आई.ए. प्रवेशिका उत्तीर्ण 50 प्रतिशत 45 प्रतिशत
    आई.एससी. प्रवेशिका उत्तीर्ण 50 प्रतिशत 45 प्रतिशत
    बी. ए. (पार्ट ।) इन्टर उत्तीर्ण 45 प्रतिशत प्रतिष्ठा विषय में 45 प्रतिशत प्रतिष्ठा विषय में
    बी. ए. (पार्ट ।।) पार्ट । उतीर्ण पार्ट । उतीर्ण पार्ट । उतीर्ण
    बी. ए. (पार्ट ।।।) पार्ट ।। उतीर्ण पार्ट ।। उतीर्ण पार्ट ।। उतीर्ण
    बी. एससी (पार्ट ।) इन्टर उत्तीर्ण 45 प्रतिशत प्रतिष्ठा विषय में 45 प्रतिशत प्रतिष्ठा विषय में
    बी.एससी. (पार्ट II) बी.एससी(पार्ट ।). बी.एससी. (पार्ट II) बी.एससी(पार्ट ।।).
    बी.एससी. (पार्ट ।।।) बी.एससी(पार्ट ।।). पार्ट ।। उतीर्ण पार्ट ।। उतीर्ण