course instructor

डा0शिशु प्रियदर्शी


एम0एस0सी0 ,पीचडी0 ,एल0एल0बी0
प्रभारी प्रार्चाय




प्राधानाचार्य का संदेश




युवा पीढ़ी ही राष्ट्रीय विकास की नयी दिशा एवं नया संवरण प्रदान करती है । सामाजिक परिवर्तनों का स्वरूप युवा -पीढ़ी ही निश्चित करती है । जीवन मूल्यों को नये कलेवर में रखकर उनसे दायित्वों कों भली-भॉति निभा पाते हैं । फतेहपुर संडा कॉलेज फतेहपुर संडा , अरवल में होनहार छात्र-छात्राओं का नांमकन होता है। ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं से मेरी यह अपेक्षा है कि वे अध्ययन कार्य में पूरी रूचि लें तथा अपने अभिभावकों का आशा के अनुरूप बनकर प्रगति के पथ पर बढ़े जिससे महाविधालय का नाम रौशन हो और देश के लिए सुन्दर नागरिक तैयार करने का कार्यक्रम साकार हो । बच्चें फूल की तरह है और शिक्षा सुगंध की तरह


Latest Notifications
Shape Image Shape Image About Shape Image Shape Image


हमारा कॉलेज
एक दृष्टि में

सोनभद्र नदी के वक्षस्थल के पूरब पटना-औंरंगाबाद राज मार्ग 139 पर अरवल से 8 किमी. दक्षिण यह कॉलेज स्थित है । इसकी स्थापना सन् 1980 में हुई थी । यह कॉलेत मगघ विश्वविघालय अर्न्तगत बिहार सरकार द्वारा स्थायी सम्बंघन प्राप्त है जिसके संस्थापक माननीय स्व0 चन्द्रशेखर सिंह भूत -पूर्व सांसद ,जहानाबाद एंव उनकी र्धमपत्नी दानदाता स्व0 श्रीमती सोहागीन देवी थी यहॉं पर करीब 60 प्रध्यापक कार्य कर रहे है और विघार्थियों की संख्या करीब छः हजार है ।

कॉलेज मेे सह-शिक्षा की व्यवस्था है। प्रवेश , निःशुल्कता, निर्धन छात्र पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्ति ,क्रीड़ा,प्रसाधन सहित कॉमन रूम निःशुल्क छात्रावास एवं अन्य सुविधाओं में छात्राओं को विशेष प्रश्रय दिया जाता है ।